भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा न हो, इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे
हमीरपुर,संवाददाता : उत्तर प्रदेश के हमीरपुर ज़िले के एक गांव में स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक गर्भवती महिला को समय पर एंबुलेंस न मिलने के कारण परिजनों को उसे बैलगाड़ी में बैठाकर अस्पताल ले जाना पड़ा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।
वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया। विपक्ष ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर साझा करते हुए योगी सरकार पर तीखा हमला बोला।
अखिलेश यादव का तंज
अखिलेश यादव ने अपने पोस्ट में लिखा— “भाजपा के कुशासन ने एंबुलेंस को ‘बुल’ऐंस बना दिया है। उप्र में एंबुलेंस की जगह बैलगाड़ी चलने लगी है। क्या ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बैलगाड़ी खींचेगी। अगली बार मुख्यमंत्री जी जब फ़सल का मुआयना करने निकलें तो नीचे सड़क और एंबुलेंस का हाल भी देख लें। अगर न दिखाई दे तो दिल्ली की दूरबीन या ड्रोन का सदुपयोग कर लें।”
राजनीतिक हलचल
वीडियो सामने आने के बाद विपक्षी दलों ने राज्य सरकार पर स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली को लेकर सवाल उठाए हैं। सपा नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार “ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी” की बात करती है, लेकिन ग्रामीण इलाकों में लोगों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस तक उपलब्ध नहीं है। वहीं, स्थानीय प्रशासन ने कहा है कि घटना की जांच के निर्देश दे दिए गए हैं और भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा न हो, इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
























