महिलाएं ढलते हुए सूर्य देवता को अर्ध्य देंगी और विधिवत रूप से पूजन अर्चन संपन्न करेंगी
अयोध्या, संवाददाता : रामनगरी में छठ पूजा उत्सव बड़े ही धूमधाम से संपन्न किया जा रहा है। छठ पूजा महोत्सव के दूसरे दिन खरना पूजन में छठी महारानी की पूजन आराधना के साथ 36 घंटे का व्रत शुरू हुआ। आज सोमवार को पूरे दिन परंपरा का पालन करते हुए सभी महिलाएं ढोल नगाड़े की धुन पर झूमते नाचते गाते अपने परिवार के साथ सरयू तट के किनारे पहुंचेगी। शाम ढलने से पहले गन्ने को नदी के किनारे तट पर गाड़कर पूजन के लिए स्थान निर्धारित किया जाएगा। उसके बाद विविध प्रकार के पकवान इस व्रत पूजन में छठ मैया को चढ़ाकर हाथों में जल का कलश लिए नदी के पवित्र जल में खड़ी व्रत रखने वाली महिलाएं ढलते हुए सूर्य देवता को अर्ध्य देंगी और विधिवत रूप से पूजन अर्चन संपन्न करेंगी।
लक्ष्मण घाट के पास नदी का एरिया सील
छठ पूजा में होने वाली भीड़ को देखते हुए लक्ष्मण घाट के पास कुछ एरिया को सील कर दिया गया है। जल पुलिस प्रभारी दुबे के मुताबिक राम की पैड़ी पर बने मोटर पंप हाउस के ठीक पीछे सरयू नदी के जलधारा में कटान के कारण घाट के किनारे अधिक गहरा हो गया है। जिससे डूबने का खतरा बढ़ गया है। भीड़ को देखते हुए इस पूरे क्षेत्र को बैरिकेडिंग लगाकर सील कर दिया गया है। जल पुलिस क्षेत्र का भ्रमण करते हुए वहां पर कोई भी व्यक्ति न जाए इसकी निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि घाट पर सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए है। पूरे क्षेत्र में फाइबर बरिकेडिंग लग गया है और जल पुलिस, एचडीआरफ के साथ सिविल पुलिस की टीम लगातार पूरे क्षेत्र पर निगरानी कर रही हैं।
























