निषाद समुदाय को अत्यंत पिछड़ी जाति (EBC) के रूप में मान्यता प्राप्त है
अयोध्या,संवाददाता : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपावली के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों से जरूरतमंदों की मदद करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यदि कोई आर्थिक कारणों से दीप नहीं जला पा रहा है या मिठाई नहीं खरीद पा रहा है, तो उसकी सहायता करना ही असली रामराज्य की भावना है। अयोध्या के अभिरामदास वार्ड में निषाद समुदाय की कॉलोनी में मुख्यमंत्री ने कहा: “जब भगवान राम वनवास के लिए निकले, तो निषादराज पहले व्यक्ति थे जिन्होंने उनकी सहायता की। यह मित्रता त्रेतायुग से अब तक चली आ रही है।”
- निषाद समुदाय को अत्यंत पिछड़ी जाति (EBC) के रूप में मान्यता प्राप्त है।
- इनका वंश निषादराज से जोड़ा जाता है, जिन्होंने रामायण में भगवान राम को सरयू पार कराई थी।
दीप जलाएं, मदद करें: मुख्यमंत्री की अपील
योगी आदित्यनाथ ने कहा: “अगर कोई व्यक्ति किसी कारणवश दीप नहीं जला पाता, तो उसकी मदद करना हमारा धर्म है।” उन्होंने अखाड़ों व मठों में जाकर संतों से मुलाकात की और दीपावली की शुभकामनाएँ दीं। सबसे पहले दिगंबर अखाड़े पहुंचे और महंत सुरेश दास से भेंट की इसके बाद बड़ा भक्त महल में महंत कौशल किशोर दास से और फिर मणिराम दास छावनी में महंत नृत्य गोपाल दास से मिलकर स्वास्थ्य की जानकारी ली।
अयोध्या में दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
रविवार शाम, अयोध्या ने भव्य दीपोत्सव 2025 में दो नए कीर्तिमान रच दिए:
- 26,17,215 दीपों से पूरी नगरी जगमगा उठी — गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज।
- 2,128 वैदिक विद्वानों, पुरोहितों व साधकों द्वारा एक साथ सरयू आरती — दूसरा वर्ल्ड रिकॉर्ड।
ड्रोन से रिकॉर्डिंग कर की गई पुष्टि। गिनीज प्रतिनिधियों ने मौके पर दी मंजूरी।
श्रद्धालुओं की जयघोष से गूंजा अयोध्या
देश-विदेश से आए लाखों श्रद्धालुओं ने पूरे नगर को “श्री राम, जय राम, जय जय राम” के उद्घोष से गुंजायमान कर दिया। सरयू किनारे आरती, राम कथा, दीपों की रेखाएं और आस्था की रोशनी से अयोध्या आध्यात्मिक ऊर्जा से भर उठा।