CAQM ने ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान GRAP 2 के तहत सख्त नियम लागू किए हैं
नई दिल्ली, संवाददाता : दीपावली के जश्न के बाद दिल्ली एक बार फिर दमघोंटू प्रदूषण की चपेट में है। राजधानी का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) सोमवार सुबह 333 दर्ज किया गया, जो “बहुत ख़राब” श्रेणी में आता है। कई क्षेत्रों में AQI 400 से भी ऊपर पहुंच गया, जिससे लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है।
प्रमुख इलाकों का AQI स्तर:
- अक्षरधाम मंदिर: 411
- लोधी रोड: 312
- नॉर्थ कैंपस, डीयू: 326
- सीआरआरआई मथुरा रोड: 355
- पूसा: 371
- आईजीआई एयरपोर्ट (T3): 295
- नेहरू नगर: 378
- पटपड़गंज: 361
- आरके पुरम: 369
- पंजाबी बाग: 372
GRAP-2 लागू, सख्त प्रतिबंध जारी:
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने बिगड़ती हवा की गुणवत्ता को देखते हुए ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) चरण-2 लागू कर दिया है। इसके तहत कई सख्त नियम लागू किए गए हैं:
क्या-क्या हुआ प्रतिबंधित?
- कोयले/लकड़ी से चलने वाले तंदूर पर रोक – होटल, रेस्तरां व ओपन ईटरीज़ में प्रतिबंध।
- डीजल जनरेटर सेट का प्रयोग वर्जित, सिर्फ आपातकालीन सेवाओं को छूट।
- निर्माण कार्यों पर नियंत्रण, विशेष रूप से धूल फैलाने वाले कार्यों पर रोक।
नागरिकों के लिए सलाह:
- निजी वाहनों के बजाय सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें।
- भीड़-भाड़ से बचें, भले ही रास्ता लंबा क्यों न हो।
- वाहनों के एयर फिल्टर की नियमित सफाई करें।
- अक्टूबर से जनवरी तक निर्माण कार्य टालें।
- खुले में कचरा या बायोमास जलाना न करें।