इस्माइलपुर तथा रतापुर के छात्र-छात्राओं ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
अमेठी,संवाददाता : खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) शिव कुमार यादव ने शुक्रवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र, भादर में आयोजित विज्ञान क्विज एवं प्रदर्शनी प्रतियोगिता के अवसर पर कहा कि राष्ट्रीय आविष्कार योजना का उद्देश्य बच्चों में प्रतियोगी भावना, वैज्ञानिक सोच तथा खोजी प्रवृत्ति का विकास करना है। उन्होंने कहा कि “सभी शिक्षक बच्चों को बाल वैज्ञानिक बनाने में सार्थक योगदान दें।” बीईओ श्री यादव ने ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में कक्षा वार एवं टीम इवेंट में प्रथम, द्वितीय, और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। साथ ही उनके शिक्षकों से आग्रह किया कि वे छात्रों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए पूरी तैयारी के साथ भेजें। इस विज्ञान प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय नारायणपुर, मंगरा, कम्पोजिट विद्यालय भादर प्रथम, भादर द्वितीय, इस्माइलपुर तथा रतापुर के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कई गणमान्य एवं शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे, जिनमें शामिल हैं:
- संकुल शिक्षक: देवांशु सिंह
- ए.आर.पी: राजेन्द्र कुमार, सतीश शर्मा, अनुराग शुक्ल, सी.बी. तिवारी, देव प्रकाश शुक्ल, सलिल मिश्र, अनिल यादव
- क्वालिटी कोऑर्डिनेटर: दिनेश कुमार
- प्रधानाध्यापक: ममता सिंह (नारायणपुर), शिव सिंह (भादर प्रथम)
- जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ अध्यक्ष: कपिलेश यादव
- अन्य शिक्षाविद एवं उपस्थितजन: चंद्रकेश बहादुर तिवारी, चिंतामणि उपाध्याय, अशोक कुमार, अविनाश चंद्र पाल, ज्ञान चंद पांडेय, दिलीप कुमार वर्मा, ओम प्रकाश राव, रोहित प्रताप सिंह, रीता यादव आदि।
कार्यक्रम का सफल संचालन और आयोजन शिक्षकों और अधिकारियों की टीमवर्क का प्रतिफल रहा। बीईओ ने सभी प्रतिभागियों और आयोजकों की सराहना करते हुए इस तरह की प्रतियोगिताओं को भविष्य में और अधिक प्रभावशाली बनाने की बात कही।