पार्टी पर लगाया टिकट बेचने का आरोप
पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी माहौल गरमाया हुआ है। महागठबंधन में शामिल राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और कांग्रेस के बीच टिकट बंटवारे को लेकर तनाव बढ़ता जा रहा है। इसी बीच, मोतिहारी की मधुबन सीट से टिकट की उम्मीद लगाए बैठे एक आरजेडी नेता ने टिकट न मिलने पर लालू-राबड़ी आवास के बाहर जमकर हंगामा किया। नाराज नेता ने अपना कुर्ता फाड़कर और जमीन पर लेटकर फूट-फूटकर रोते हुए पार्टी पर टिकट बेचने का सनसनीखेज आरोप लगाया।
लालू के आवास के बाहर भावुक प्रदर्शन
मधुबन विधानसभा सीट से दावेदारी कर रहे आरजेडी नेता मदन शाह ने पटना में लालू प्रसाद यादव के आवास, 10 सर्कुलर रोड, के बाहर यह नाटकीय प्रदर्शन किया। 2020 में भी वे इस सीट से पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन मात्र 2,000 वोटों से हार गए थे। इस बार भी उन्हें टिकट मिलने की पूरी उम्मीद थी, लेकिन पार्टी ने उनकी जगह डॉ. संतोष कुशवाहा को टिकट दे दिया। इससे आहत मदन शाह ने सड़क पर कुर्ता फाड़कर और रोते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने उनका वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।