सरोजिनी नगर यूनिट से हुआ मिसाइलों का पहला उत्पादन पूर्ण
लखनऊ,संवाददाता : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शनिवार को लखनऊ के सरोजिनी नगर स्थित ब्रह्मोस एयरोस्पेस इकाई से तैयार की गई ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइलों की पहली खेप को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश के रक्षा औद्योगिक विकास में एक ऐतिहासिक क्षण के रूप में देखा जा रहा है। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, यह आयोजन उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर (UPDIC) के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा और देश को रक्षा क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में और मजबूत बनाएगा।
स्वदेशी उत्पादन की बड़ी उपलब्धि
ब्रह्मोस एयरोस्पेस द्वारा विकसित यह मिसाइल प्रणाली विश्व की सबसे तेज और सटीक सुपरसोनिक मिसाइलों में से एक मानी जाती है। लखनऊ में स्थित इस ‘इंटीग्रेशन एंड टेस्ट’ यूनिट ने 11 मई 2025 को उद्घाटन के बाद से अब पूर्ण क्षमता से कार्य करना शुरू कर दिया है। यह यूनिट मिसाइलों की असेंबली, इंटीग्रेशन और परीक्षण की संपूर्ण प्रक्रिया देश में ही सम्पन्न कर रही है।
तकनीकी नवाचार और रोजगार के अवसर
कार्यक्रम के दौरान रक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री ‘बूस्टर डॉकिंग’ प्रक्रिया का निरीक्षण करेंगे और ‘ब्रह्मोस सिम्युलेटर’ उपकरणों का डेमो भी देखा जाएगा। इसके अतिरिक्त, पौधारोपण, सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियाँ भी आयोजित की जाएँगी। इस मौके पर ब्रह्मोस के महानिदेशक डॉ. जयतीर्थ आर. जोशी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक चेक और जीएसटी बिल सौंपेंगे, जिससे राज्य को राजस्व प्राप्त होगा। इस परियोजना के माध्यम से उत्तर प्रदेश में उच्च तकनीकी कौशल वाले युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी उत्पन्न होंगे।
यूपी रक्षा गलियारे की सबसे अहम परियोजना
सरोजिनी नगर के भटगांव में स्थापित यह अत्याधुनिक इकाई, उत्तर प्रदेश रक्षा गलियारे की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है। यहां पर मिसाइल निर्माण की पूरी श्रृंखला — डिजाइन, असेंबली, इंटीग्रेशन और टेस्टिंग — उच्चतम तकनीकी मानकों पर आधारित है। बयान के अनुसार, यह परियोजना न सिर्फ रणनीतिक रूप से अहम है, बल्कि राज्य में निवेश, तकनीकी नवाचार और स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार का नया द्वार भी खोल रही है।