36 घंटे से जारी है जांच, कर्मचारियों से पूछताछ, दस्तावेज जब्त
बरेली, संवाददाता : संभल स्थित इंडिया फ्रोजेन मीट फैक्ट्री पर टैक्स चोरी और अवैध कटान के शक में शुरू हुई आयकर विभाग की छापेमारी का दायरा बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को दूसरे दिन भी बरेली के नरियावल स्थित रहबर फूड फैक्ट्री, जो कि इंडिया फ्रोजेन की साझीदार कंपनी है, में आयकर टीम द्वारा गहन जांच जारी रही। 36 घंटे से अधिक समय से जारी इस कार्रवाई में आयकर अधिकारियों ने फैक्ट्री में मौजूद दस्तावेजों की छानबीन की और कर्मचारियों से सप्लाई, स्टॉक व अन्य व्यावसायिक गतिविधियों को लेकर पूछताछ की। सूत्रों के मुताबिक कई अहम दस्तावेज जब्त किए गए हैं जो मांस व्यापार से जुड़ी टैक्स अनियमितताओं की ओर इशारा कर सकते हैं।
रहबर फूड फैक्ट्री के बाहर सन्नाटा, तीनों रास्ते बंद
सोमवार को छापेमारी की खबर फैलते ही जहां फैक्ट्री परिसर के बाहर भीड़ इकट्ठा हो गई थी, वहीं मंगलवार को आयकर टीम ने सुरक्षा बढ़ाते हुए सभी वाहन फैक्ट्री के अंदर कर लिए और मुख्य द्वार समेत सभी तीन प्रवेशद्वार अंदर से बंद करवा दिए। पूरा इलाका सन्नाटे में डूबा रहा।
संभल से मिल रहे आदेशों के आधार पर जारी है कार्रवाई
आयकर विभाग की टीम को जांच संबंधी निर्देश लगातार संभल मुख्यालय से मिल रहे हैं। जब तक वहां कार्रवाई चलती रहेगी, तब तक बरेली की जांच भी जारी रहेगी। हालांकि संभावना जताई जा रही है कि मंगलवार देर रात तक बरेली में छापेमारी का चरण पूरा हो सकता है।