तीन युवक हॉस्पिटल परिसर से लोहे का सामान चोरी करने की कोशिश कर रहे थे
ठाकुरद्वारा,संवाददाता : ठाकुरद्वारा कमालपुरी डिलारी मार्ग स्थित एक हॉस्पिटल में तीन युवकों को चोरी करते हुए पकड़ लिया गया। आरोप है कि सुरक्षा गार्ड व अस्पताल कर्मियों ने पुलिस को बुलाने के बजाय खुद ही कानून अपने हाथ में ले लिया। तीनों को कमरे में बंद कर मुर्गा बनाकर डंडे से जमकर पीटा। इसका वीडियो वायरल हो रहा हैइस हॉस्पिटल के कुछ भाग में निर्माण कार्य चल रहा है। बताते हैं कि तीन युवक हॉस्पिटल परिसर से लोहे का सामान चोरी करने की कोशिश कर रहे थे। तभी सुरक्षा गार्ड व अस्पताल कर्मियों ने उन्हें दबोच लिया।
पुलिस को सूचना देने के बजाय उन्हें कमरे में बंधक बनाया। बाद में उन्हें मुर्गा बनाकर पीटा। वीडियो में कर्मी युवकों को बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अमृत विचार इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। कोतवाली पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो की जांच कर पीटने वाले कर्मियों व अस्पताल संचालक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।