हर जगह कराई जा रही प्रकाश और सौंदर्यीकरण की व्यवस्था
लखनऊ,संवाददाता : दिवाली और छठ पूजा को लेकर नगर निगम का विशेष सफाई अभियान युद्धस्तर पर शुरू हो गया है। साथ ही प्रकाश व्यवस्था व सौंदर्यीकरण का कार्य होने लगा है। सोमवार को सभी जोन में गठित टीमें क्षेत्रों में उतरीं। छठ पूजा को लेकर शहर के सभी प्रमुख घाटों पर साफ-सफाई के साथ, प्रकाश व्यवस्था, कचरा निस्तारण और रंग-रोगन के कार्य किए। दिनभर लक्ष्मण मेला स्थल स्थित छठ पूजा घाट और झूलेलाल घाट की सफाई की गई।
इसी तरह मनकामेश्वर वाटिका घाट, बंधा बैरल नंबर-2 घाट, छोहरिया माता मंदिर प्रांगण स्थित तालाब, पंचमुखी हनुमान मंदिर के पीछे बने छठ घाट की सफाई व रंगाई-पुताई की गई। इसके अलावा दुर्गा पुरी कॉलोनी सामुदायिक केंद्र के पास, शाहीनूर कॉलोनी, राजा राहुल सिटी, पाठकपुरम रायबरेली रोड, उतरेठिया, हिंद नगर एडीए कॉलोनी, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी लोक कालेश्वर मंदिर, सेक्टर आई एलडीए कॉलोनी, सरस्वतीपुरम पीजीआई, रुचि खंड-2 नागेश्वर मंदिर के पास और सरोजनी नगर द्वितीय छठ पूजा घाट प्रमुख हैं।