घटना स्थल की संवेदनशीलता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉयड को भी मौके पर बुलाया गया
लार : लार थाना क्षेत्र के हरिकुंडावल गांव में एक 20 वर्षीय युवती का शव उसके घर के पास स्थित एक गली में संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हरिकुंडावल गांव के हरिजन टोला निवासी बिरन प्रसाद की पुत्री मनीषा (उम्र 20 वर्ष) का शव सोमवार सुबह घर के बगल की गली में पड़ा मिला। शव को देखकर ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। घटना की सूचना पाकर लार पुलिस, क्षेत्राधिकारी सहित मौके पर पहुंची और उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी दी। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक (एसपी) और अपर पुलिस अधीक्षक (एडिशनल एसपी) ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए।
फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉयड ने की जांच
घटना स्थल की संवेदनशीलता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉयड को भी मौके पर बुलाया गया। दोनों टीमों ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और सबूत इकट्ठा किए। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर गहरी चिंता और तरह-तरह की चर्चाएं हैं। कई लोगों का मानना है कि घटना संदिग्ध प्रतीत होती है और इसकी गहन जांच होनी चाहिए।
पुलिस जांच जारी, सभी पहलुओं पर हो रही पड़ताल
पुलिस का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। मनीषा की मृत्यु कैसे हुई, इसके पीछे किसी आपराधिक साजिश की आशंका है या नहीं, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद स्पष्ट होगा। फिलहाल पुलिस ने गांव के कुछ लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और घटना से जुड़े सभी तथ्यों को खंगाला जा रहा है।