12 और 13 अक्टूबर को किया जाएगा मेले का आयोजन

अमेठी ,संवाददाता : रामगंज क्षेत्र में आगामी रविवार से शुरू होने वाले दो दिवसीय मेले की तैयारियाँ अंतिम चरण में पहुँच गई हैं। मेला व्यवस्था समिति के अध्यक्ष दीपक अग्रहरि ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 और 13 अक्टूबर को मेले का आयोजन किया जाएगा।
समिति द्वारा एक सप्ताह पहले से ही मेला परिसर की साफ-सफाई, रोशनी तथा पेयजल व्यवस्था पर कार्य शुरू कर दिया गया था। वर्तमान में मेला स्थल पर विभिन्न झूलों और मनोरंजन साधनों की स्थापना जारी है। इनमें ब्रेक डांस, ड्रैगन ट्रेन, सुरसा नाव, बड़ा झूला, भूल भुलैया, जंपिंग और बाउंसर झूला प्रमुख आकर्षण हैं। कारीगर उपकरणों की स्थापना में लगे हुए हैं। अध्यक्ष ने बताया कि मेले का शुभारंभ 12 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे होगा।

इसके बाद शाम 5 बजे रावण दहन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जबकि रात्रि में नौटंकी का मंचन किया जाएगा। तैयारियों के दौरान समिति के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिनमें रविदास जायसवाल, किशोर कसौधन, सत्येंद्र गुप्ता, संतोष कुमार, राम सेवक विश्वकर्मा, डॉ. रामकरन मौर्य, प्रदीप कुमार एवं गणेश कुमार बरनवाल सहित अन्य लोग शामिल रहे।
