इस एक्टर के साथ दोबारा शेयर करेंगे मंच, रोल की खुद दी जानकारी
मुंबई,संवाददाता : बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार एक बार फिर अपने फैंस को चौंकाने के लिए तैयार हैं। इस बार वह किसी हीरो के रूप में नहीं, बल्कि एक खलनायक यानी नेगेटिव रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म का नाम है ‘हैवान’, जिसमें उनके साथ होंगे सैफ अली खान। यह जोड़ी लंबे समय बाद एक साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रही है।
अक्षय और सैफ की जोड़ी ने 90 के दशक में ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’, ‘ये दिल्लगी’, ‘तू चोर मैं सिपाही’, ‘कीमत’, ‘आरजू’ और ‘टशन’ जैसी हिट फिल्मों में साथ काम किया है। अब फिल्मकार प्रियदर्शन एक बार फिर इस हिट जोड़ी को लेकर आ रहे हैं फिल्म ‘हैवान’ में, जो एक हाई-ऑक्टेन थ्रिलर बताई जा रही है।
फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। हाल ही में एक कार्यक्रम में अक्षय कुमार ने अपने किरदार से पर्दा उठाते हुए बताया, मैं एक ऐसी फिल्म कर रहा हूं, जिसमें निगेटिव रोल निभा रहा हूं। मैं सोच रहा था कि मुझे यह करना चाहिए या नहीं… लेकिन अंत में मैं हार जाता हूं — ‘हैवान’ हार जाता है।”
अक्षय ने आगे कहा,
मुझे एक नेगेटिव रोल निभाने का मन था, इसलिए मैं ‘हैवान’ कर रहा हूं। ज्यादातर मैं फिल्मों में हीरो के रोल करता हूं, लेकिन इस बार कुछ अलग करना चाहता था। फिल्म ‘हैवान’ को KVN प्रोडक्शंस और Thespian Films मिलकर बना रहे हैं। इसे वेंकट के. नारायण और शैलजा देसाई फेन प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म 2026 में रिलीज हो सकती है। अब देखना दिलचस्प होगा कि अक्षय कुमार इस नेगेटिव रोल में दर्शकों के बीच कैसी छाप छोड़ते हैं।