बरहामपुर में बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने दिया वारदात को अंजाम
भुवनेश्वर, ओडिशा : जिले के बरहामपुर शहर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता और वरिष्ठ वकील पीताबाश पांडा की सोमवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने उनके घर के पास बेहद नज़दीक से फायरिंग की। पुलिस ने बताया कि दो बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने उन पर हमला किया, जिसमें एक गोली उनके सीने में जा लगी। घायल अवस्था में उन्हें एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पीड़ित पांडा न केवल भाजपा के सक्रिय सदस्य थे, बल्कि ओडिशा स्टेट बार काउंसिल के सदस्य भी थे। पुलिस ने संदेह जताया है कि हत्या पूर्व नियोजित थी और इसमें राजनीतिक व पेशेवर प्रतिद्वंद्विता दोनों पहलू शामिल हो सकते हैं।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी,”मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है। हमलावरों की पहचान के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच की जा रही है।”घटना के बाद भाजपा में शोक की लहर है। ओडिशा भाजपा अध्यक्ष मनमोहन सामल, बरहामपुर सांसद प्रदीप कुमार पाणिग्रह , और वाणिज्य एवं परिवहन मंत्री विभूति भूषण जेना ने उनके आवास पर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की और संवेदना व्यक्त की। पुलिस जल्द ही मामले में गिरफ्तारी का दावा कर रही है, जबकि स्थानीय लोग सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।