ये दल अक्सर चुनावी लाभ और संकीर्ण हितों के चलते जनता को ठगते रहते हैं
लखनऊ , संवाददाता : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस को दलित समुदाय के साथ पक्षपातपूर्ण व्यवहार करने का दोषी ठहराया है। उन्होंने दावा किया कि ये दल अक्सर चुनावी लाभ और संकीर्ण हितों के चलते जनता को ठगते रहते हैं, इसलिए ऐसे दलों से जनता को सतर्क रहना चाहिए।बसपा प्रमुख ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक विस्तृत संदेश साझा कर इन दलों पर हमला बोला। उन्होंने लिखा कि देश में जातिगत असमानताओं से पीड़ित असंख्य दलित, आदिवासी और अन्य पिछड़े वर्गों को दबे-कुचले से सशक्त शासक बनाने के डॉ. भीमराव आंबेडकर के प्रेरणादायी आंदोलन को नई ऊर्जा देने वाले बसपा के संस्थापक कांशीराम के योगदान के प्रति सपा और कांग्रेस जैसे विरोधी दलों का रुख हमेशा से ही कट्टर जातिवादी और शत्रुतापूर्ण रहा है—यह तथ्य सभी जानते हैं।
इसके अतिरिक्त, पिछड़े वर्गों को सत्ता के शिखर तक पहुंचाने के कांशीराम के अथक संघर्ष को सम्मानित करने हेतु उनके नाम पर स्थापित कई विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, चिकित्सालय और अन्य संस्थाओं के अधिकांश नाम भी सपा शासनकाल में परिवर्तित कर दिए गए। मायावती ने इसे इन दलों की गहरी दलित-विरोधी मानसिकता का प्रमाण बताया।