हिस्ट्रीशीटर और कोतवाल के मुलाकात के दौरान पैकेट लेने का फुटेज हुआ था वायरल
लखनऊः प्रतापगढ़ ज़िले के पूर्व नगर कोतवाल जयचंद्र भारती की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। निलंबन के बाद कोतवाल के ऊपर आईजी अजय कुमार मिश्रा ने ₹50 हज़ार का ईनाम घोषित किया है।करीब तीन महीने पहले हिस्ट्रीशीटर और कोतवाल के मुलाकात के दौरान पैकेट लेने का फुटेज हुआ था वायरल।
मामला संज्ञान में आने के बाद उनके ख़िलाफ़ निलंबन की कारवाई हुई थी। फ़िलहाल कोतवाल फरार हैं और उनके मोबाइल फोन नंबर स्विच ऑफ़ हैं। आईजी के निर्देश के बाद कोतवाल के पीछे वही पु लिस पड़ी है जिस कोतवाली में वे कोतवाल थे। इसके अतिरिक्त कोतवाल को पकड़ने के लिए अन्य टीमें भी लगाई गई हैं।