एक साथ छह लाशें देख गांव में मचा कोहराम
बहराइच,संवाददाता : बहराइच जिले के नीदून पुरवा (टेप रहा गांव) में बुधवार को एक विकलांग और भयावह घटना घटी, जब विजय कुमार नामक किसान ने 14 वर्षीय सूरज यादव और 13 वर्षीय सनी वर्मा की गड़ासे से निर्मम हत्या कर दी। इसके बाद, उसने अपने घर में आग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की, जिसके परिणामस्वरूप उसकी और उसके परिवार की झुलसकर मौत हो गई।
यह था मामला
सूत्रों के अनुसार, किसान विजय कुमार ने बच्चों को लहसुन की बोआई करने के लिए कहा था। लेकिन जब दोनों मासूमों ने इसका विरोध किया, तो विजय का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुँच गया और उसने गड़ासे से दोनों बच्चों पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद विजय ने अपने परिवार को एक कमरे में बंद कर आग लगा दी, जिससे विजय कुमार, उसकी पत्नी और दो बेटियों की झुलसकर मौत हो गई। आग में चार मवेशी भी झुलसकर मर गए। यह खौ़फनाक घटना पूरे गांव में सनसनी का कारण बन गई है।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक विजय, उसकी पत्नी और दोनों बेटियां अपनी जान गंवा चुके थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की गहरी छानबीन शुरू कर दी है।