विवाद के बाद पटेल चौक के पास चली गोलियां, घायलों को किया मेडिकल कॉलेज रेफर
सुलतानपुर,संवाददाता : कादीपुर कोतवाली के कस्बे में मंगलवार देर रात पटेल चौक पर हुई फायरिंग की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। विवाद के दौरान चली गोली से तीन युवक घायल हो गए। आनन-फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
घायलों में विवेकानंद नगर निवासी उज्ज्वल सिंह (30 वर्ष), जवाहरनगर निवासी एहसान (19 वर्ष) और मोहम्मद नईम (34 वर्ष) शामिल हैं। नईम के पेट में दाहिनी ओर गोली लगी है, जबकि उज्ज्वल के बाएं हाथ और एहसान को भी गोली लगी है।
पुलिस के अनुसार, यह विवाद जवाहरनगर निवासी शाहरुख और दुर्गापुर के प्रधान वीरेंद्र सिंह के बेटे अमित सिंह के बीच हुआ था। झगड़े के दौरान ही गोलीबारी की नौबत आ गई। घटना की सूचना पाकर सीओ कादीपुर विनय गौतम और कोतवाल श्याम सुंदर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए और मामले की जांच शुरू कर दी है।