कैदी ने कैंची से सिर पर किया ताबड़तोड वार
लखनऊ,संवाददाता : लखनऊ की जेल में बंद पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पर मंगलवार को जानलेवा हमला किया गया है जिसमें वो बाल बाल बच गए हैं। जेल में ही एक बंदी ने अचानक गायत्री प्रजापति के सिर पर कैंची से कई वार किए। फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घायल पूर्व मंत्री का जेल अस्पताल में ही इलाज किया गया। मामले में वार करने वाले बंदी पर कार्यवाही की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, जेल में अचानक एक बंदी ने गायत्री प्रजापति के सिर पर कैंची से कई वार किए। शोर सुनकर जेल में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने दौड़े आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। कहा जा रहा है कि गायत्री प्रजापति के सिर में 10 से अधिक टांके लगे हैं। फिलहाल उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।