हालांकि, इस दावे को सीतापुर कारागार प्रशासन ने एक सिरे से खारिज किया
सीतापुर, संवाददाता: राज्य सभा के पूर्व सांसद का दावा है कि वे वरिष्ठ सपा नेता आजम खां से दिल्ली में मिले तो उन्होंने कहा है कि उन्हें सीतापुर जेल में धीमा जहर (स्लो प्वाइजन) दिया गया। भाजपा के निशान पर वे और उनका परिवार है। हालांकि, इस दावे को सीतापुर कारागार प्रशासन ने एक सिरे से खारिज किया। कारागार अधीक्षक का कहना है कि उपचार से लेकर उनके खान-पान का खास ध्यान रखा गया। दरअसल, सीतापुर कारागार से रिहा होने के बाद वरिष्ठ सपा नेता आजम खां दिल्ली स्थित सर गंगाराम अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं। राज्यसभा के पूर्व सांसद शाहिद सिद्दीकी ने दावा करते हुए कहा है कि उनकी अस्पताल में जब आजम खां से मुलाकात हुई तो उन्होंने बताया कि जेल में रहने के दौरान उन्हें धीमा जहर देने का प्रयास किया गया। ऐसे में उन्होंने स्वयं से ही अपना खाना बनाना शुरू किया।
आजम खां से मुलाकात की पोस्ट साझा करते हुए पूर्व सांसद ने बताया कि आजम खां से उन्हें बताया है कि उन्हें उसी तरह मारने की साजिश रची गई, जो मुख्तार अंसारी के साथ की गई थी। आजम खां ने ये भी बताया कि भाजपा के निशाने पर उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे भी हैं। हालांकि, इस दावे को सीतापुर कारागार प्रशासन ने एक सिरे से खारिज किया है। कारागार अधीक्षक सुरेश सिंह का कहना है कि जेल में निरुद्ध रहने के दौरान सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां का चिकित्सीय उपचार को लेकर बराबर ध्यान रखा गया। भोजन उन्होंने कभी भी नहीं बनाया। भण्डारे में तैयार भोजन ही उन्हें दिया जाता था।