महिलाओं को हेल्पलाइन नंबर 1930 व 1090 की दी जानकारी

अमेठी, संवाददाता: मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत शक्ति मोबाइल टीम व एंटी रोमियो स्क्वॉड द्वारा महिलाओं को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में छिड़ा, आलमपुर और ढेंमा गांवों में चौपाल लगाकर महिलाओं को जागरूक किया गया। इस अवसर पर कांस्टेबल ज्योति सोनकर ने महिलाओं को ऑनलाइन ठगी, छेड़छाड़, फेक प्रोफाइल व साइबर स्टॉकिंग से बचने के उपाय बताए और हेल्पलाइन नंबर 1930 का उपयोग करने की सलाह दी।

साथ ही सोशल मीडिया पर सुरक्षित रहने, मजबूत पासवर्ड रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की रिपोर्ट करने पर बल दिया गया। कन्या सुमंगला योजना, उज्ज्वला योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की भी जानकारी दी गई। महिलाओं को 1090, 112, 181 जैसे महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर्स से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में महिला आरक्षी रितिका यादव सहित अन्य पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे।