व्यापारियों और उपभोक्ताओं दोनों को मिलेगा सीधा लाभ

लखनऊ, संवाददाता : राष्ट्रीय लोकदल व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने केंद्र की एनडीए सरकार द्वारा हाल ही में जीएसटी दरों में की गई कमी का जोरदार स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि यह फैसला देश के व्यापारियों और आम जनता के लिए बड़ी राहत लेकर आया है। इस निर्णय से बाजार में नई गति और उत्साह का संचार होगा तथा हर वर्ग को लाभ पहुंचेगा।
रोहित अग्रवाल ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक, ऑटोमोबाइल, रियल एस्टेट, खाद्य सामग्री, शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यटन सहित लगभग हर क्षेत्र पर इसका सकारात्मक असर देखने को मिलेगा। इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और मोबाइल फोन सस्ते होंगे, वाहन उद्योग को नई ऊर्जा मिलेगी और उपभोक्ताओं की क्रय क्षमता बढ़ेगी।
उन्होंने कहा कि खाद्य सामग्री और उपभोग की वस्तुओं पर कर घटने से आम परिवारों से लेकर होटल-रेस्त्रां तक को सीधा लाभ होगा। वहीं शिक्षण सामग्री पर टैक्स कम होने से विद्यार्थियों और अभिभावकों को राहत मिलेगी। छोटे और मध्यम वर्ग के व्यापारी भी इस फैसले से कारोबार को और बेहतर ढंग से आगे बढ़ा पाएंगे।
प्रदेश मीडिया प्रभारी मयंक त्रिवेदी ने कहा कि जीएसटी दरों में कमी से बाजार को मजबूती, उपभोक्ताओं को राहत और अर्थव्यवस्था में रफ्तार मिलेगी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव अनिल दुबे के नेतृत्व में हजरतगंज बाजार में पदयात्रा निकालकर व्यापारियों से संवाद किया गया और दुकानों पर धन्यवाद स्टिकर लगाए गए।इस मौके पर प्रदेश महासचिव रामावती तिवारी, प्रीति श्रीवास्तव, चंद्रकांत अवस्थी, अंबुज पटेल, महेश पाल धनगर, नम्रता शुक्ला, अफसर अली, प्रमोद शुक्ला, पी.के. पाठक, टी.पी. सिंह समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।