पति, सास और देवर पर मारपीट व घरेलू हिंसा का आरोप, विवाहिता ने लगाई न्याय की गुहार
शोभित शुक्ला, लखनऊ : राजधानी लखनऊ में दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा का एक गंभीर मामला सामने आया है। आदर्श नगर निवासी अंजुम आरा ने पुलिस आयुक्त लखनऊ को भेजे प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि उनकी शादी 8 दिसम्बर 2024 को शावेज हमीदी पुत्र जावेद अहमद से हुई थी। शादी के बाद से ही पति, सास हमीदा खातून और देवर असीम अहमद दहेज की मांग को लेकर उन्हें प्रताड़ित करने लगे।
पीड़िता ने बताया कि पति और ससुराल वाले अक्सर मारपीट करते और मानसिक उत्पीड़न करते थे। मामला गंभीर होने पर उन्होंने थाना बिजनौर चौकी में सूचना भी दी थी, लेकिन इसके बाद ससुराल पक्ष ने उनके सारे शैक्षिक दस्तावेज व गहने अपने पास रख लिए और उन्हें घर से बाहर निकाल दिया।
पीड़िता ने पुलिस आयुक्त से गुहार लगाई है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए और उनके दस्तावेज एवं गहने वापस दिलवाए जाएं। फिलहाल प्रार्थना पत्र के आधार पर संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जा रही है।