आपदा प्रबंधन टीम और स्थानीय प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचा और स्थिति को तुरंत नियंत्रण में लिया
पालघर,संवाददाता : महाराष्ट्र के पालघर जिले में स्थित एक रासायनिक फैक्ट्री में गुरुवार शाम हुए विस्फोट में एक श्रमिक की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। हादसा ‘लिम्बानी साल्ट इंडस्ट्रीज’ में शाम करीब 7:30 बजे उस समय हुआ, जब फैक्ट्री में धातु और एसिड को मिलाया जा रहा था।
पालघर जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने जानकारी दी कि विस्फोट के वक्त मौके पर पाँच श्रमिक मौजूद थे। धातु और एसिड के मिश्रण के दौरान तेज विस्फोट हुआ, जिससे एक श्रमिक की मौके पर ही मौत हो गई। दो अन्य गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, दो श्रमिकों को हल्की चोटें आई हैं और उनकी हालत स्थिर है।
तुरंत मौके पर पहुँची राहत टीमें
विस्फोट की सूचना मिलते ही दमकल विभाग, आपदा प्रबंधन टीम और स्थानीय प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचा और स्थिति को तुरंत नियंत्रण में लिया। फैक्ट्री के अंदर राहत और बचाव कार्य तेजी से चलाया गया।
पुलिस जांच में जुटी
स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और विस्फोट के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल फैक्ट्री को एहतियातन बंद कर दिया गया है, और सुरक्षा मानकों की समीक्षा की जा रही है।