डीसीपी साउथ के आदेश पर सरोजनीनगर पुलिस ने की कार्रवाई
लखनऊ,संवाददाता : राजधानी लखनऊ के एक दवा कारोबारी ने दिल्ली स्थित दवा कंपनी के मालिकों पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस आयुक्त अमरेंद्र सिंह सेंगर को शिकायत सौंपने के बाद, डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल के निर्देश पर सरोजनीनगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ट्रांसपोर्ट नगर निवासी अनिल कुमार दुबे, जो ‘लाइफ केयर रेमेडीज’ के मालिक हैं, ने बताया कि वर्ष 2016 से वह ‘इंटेक्स फार्मा प्राइवेट लिमिटेड’ के उत्पादों की लखनऊ सहित आसपास के 15 जिलों में थोक बिक्री कर रहे थे। एक मौखिक समझौते के तहत कंपनी ने उन्हें क्षेत्रीय वितरक (डिस्ट्रीब्यूटर) नियुक्त किया था और यह तय हुआ था कि लखनऊ में वह अकेले वितरक होंगे।
हालांकि, इसी दौरान कंपनी के एक इंजेक्शन को अयोध्या में गुणवत्ता मानकों के विपरीत पाए जाने पर प्रतिबंधित कर दिया गया। अनिल कुमार दुबे का आरोप है कि उनके पास अब भी करीब चार करोड़ रुपये का स्टॉक पड़ा है, जिसका भुगतान वह पहले ही कर चुके हैं। इसके अतिरिक्त कंपनी पर 11 लाख रुपये की प्रमोशन और भ्रमण खर्च की राशि भी बकाया है। इस तरह कुल 4.11 करोड़ रुपये कंपनी पर बकाया हैं।
जब उन्होंने कंपनी से स्टॉक वापसी और बकाया राशि की मांग की, तो कंपनी के मालिक विश्वदीप बंसल ने कथित तौर पर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। वहीं उनके भाई अमरदीप बंसल ने भी फोन पर अभद्र भाषा का प्रयोग कर धमकाया। पुलिस ने इस संबंध में दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।