डिप्टी सीएम मरीजों से मिले और व्यवस्थाओं को तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश

बाराबंकी,संवाददाता : उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ बनाने के लिए भाजपा सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में प्रदेश के डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक गुरुवार को अचानक बाराबंकी के रफी अहमद किदवई स्मारक जिला अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने अस्पताल परिसर का सघन निरीक्षण करते हुए मरीजों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को जाना।
मरीजों से कुशलक्षेम जाना, प्रबंधन को मिले निर्देश

निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएम ने मरीजों एवं उनके तीमारदारों से भेंट कर इलाज की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से कहा कि रोगियों को हर हाल में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। साथ ही पेयजल व्यवस्था और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
इमरजेंसी तक जाने वाले रास्ते पर होगा सुधार
डिप्टी सीएम ने अस्पताल परिसर के विभिन्न हिस्सों का मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने इमरजेंसी तक जाने वाले रास्ते को सुचारु करने के निर्देश दिए, ताकि गंभीर मरीजों को बिना किसी बाधा के त्वरित उपचार मिल सके। सड़क मार्ग के सुदृढ़ीकरण पर भी जोर दिया गया।
नल से पानी पीकर दिया संदेश
निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएम ने एक बार फिर नल से पानी पीकर सभी को यह उदाहरण दिया कि अस्पताल की मूलभूत सुविधाएं संतोषजनक हैं। उन्होंने कहा कि मरीजों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना स्वास्थ्य विभाग की पहली जिम्मेदारी है और इस दिशा में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में हुई व्यवस्थाओं पर चर्चा

अस्पताल का भ्रमण करने के बाद डिप्टी सीएम ने प्रबंधन और संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने दवा आपूर्ति, मरीजों की सुरक्षा, सफाई व्यवस्था, डॉक्टरों की उपलब्धता और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
डिप्टी सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए लगातार प्रयासरत है और आने वाले समय में प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना सरकार का संकल्प है।इस मौके पर सीएमओ अवधेश यादव समेत तमाम अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
























