सफल बरामदगी में स्वॉट टीम, सर्विलांस टीम और थाना बड्डूपुर पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही
बाराबंकी,संवाददाता : थाना बड्डूपुर क्षेत्र के ग्राम फूटी सरैया से तीन बच्चों के लापता होने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन में गठित तीन टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीनों बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया।
घटना 14 सितम्बर की है, जब वादी वीरेन्द्र कुमार ने थाना बड्डूपुर में तहरीर दी कि उनके तीन बच्चे (उम्र 6, 10 और 11 वर्ष) बकरी चरा रहे थे और भिक्षा मांग रहे थे। इसी दौरान अज्ञात ऑटो सवार उन्हें साथ ले गया। मामले में थाना बड्डूपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। स्वॉट, सर्विलांस और थाना बड्डूपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने आज 18 सितम्बर को तीनों बच्चों को लखनऊ के टेढ़ी पुलिया से सकुशल बरामद किया। जांच में सामने आया कि बच्चे स्वयं ई-रिक्शा से महमूदाबाद बस स्टॉप पहुंचे और वहां से बस द्वारा लखनऊ के केसरबाग डिपो होते हुए टेढ़ी पुलिया पहुंच गए थे। बच्चों के साथ किसी प्रकार की आपराधिक घटना नहीं हुई है। सफल बरामदगी में स्वॉट टीम, सर्विलांस टीम और थाना बड्डूपुर पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
























