राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह ने स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के शुभारंभ अवसर पर दी यह जानकारी
अयोध्या ,संवाददाता : अयोध्या में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को अब एक और नया अनुभव मिलने जा रहा है। लंदन की कंपनी द्वारा निर्मित अत्याधुनिक डबल डेकर बसें इस नवरात्र से रामनगरी की सड़कों पर दौड़ना शुरू कर देंगी। प्रत्येक बस की लागत लगभग तीन करोड़ रुपये बताई गई है। यह जानकारी उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह ने बुधवार को राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज, गंजा में आयोजित स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के शुभारंभ अवसर पर दी।
बस अड्डे को हवाई अड्डे की तरह विकसित करने की योजना
दयाशंकर सिंह ने दोहराया कि अयोध्या धाम बस अड्डे को एयरपोर्ट मॉडल पर विकसित किया जा रहा है। प्रदेश के 23 प्रमुख बस अड्डों पर इस कार्य को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। अयोध्या, काशी और प्रयागराज के बीच इलेक्ट्रिक बसों की सेवा भी शुरू की जा चुकी है।
7,000 गांवों तक पहुंचेगी परिवहन सेवा
परिवहन मंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश में वर्तमान में 1 लाख गांवों में से करीब 12 हजार गांव ऐसे हैं जहां अब तक कोई बस सेवा नहीं है। इनमें से 7,000 गांवों को चिह्नित किया गया है जहां पर अब छोटी बसें चलाई जाएंगी। ये बसें सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक उपलब्ध रहेंगी।
मंत्री ने कराई स्वास्थ्य जांच, बीपी निकला सामान्य
कार्यक्रम के दौरान मंत्री दयाशंकर सिंह ने मौके पर लगे हेल्थ कैंप में ब्लड प्रेशर जांच भी करवाई। बीपी सामान्य पाया गया। मंत्री ने हंसते हुए कहा, “दवा नहीं खाई, फिर भी बीपी नॉर्मल है।”
मंच पर स्थान न मिलने से नाराज दिखे महानगर अध्यक्ष
मेडिकल कॉलेज में हुए कार्यक्रम में एक विवाद भी सामने आया जब भाजपा महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव को मंच पर बैठने के लिए सीट नहीं मिली। जानकारी के मुताबिक वे कार्यक्रम स्थल छोड़कर बाहर चले गए। इस पर सीएमओ डॉ. सुशील कुमार ने उनसे बात की, लेकिन कमलेश श्रीवास्तव ने इसे सार्वजनिक स्थल पर शिविर लगाने के मुद्दे से जोड़ा और प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए अपनी बात रखी।
स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान की ली शपथ
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण दिखाया गया। साथ ही तीन आयुष्मान, पांच क्षय रोग, व पांच पोषण लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। अंत में उपस्थित लोगों को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान की शपथ भी दिलाई गई। जिले के चार जिला स्तरीय चिकित्सालयों सहित कुल 277 स्वास्थ्य केंद्रों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्य ब्लड बैंक से राज्यमंत्री, सदर विधायक, महापौर व वरिष्ठ अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली का शुभारंभ किया।