पुलिस की तमाम सख्ती के बाद भी नहीं रुक रही साइबर ठगी की घटनाएं
लखनऊ,संवाददाता : राजधानी में साइबर ठगों ने एक व्यवसायी की पत्नी को पेट्रोल पंप डीलरशिप दिलाने का झांसा देकर 50 लाख 78 हजार रुपए ठग लिए। पीड़िता ने इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। इसके बाद ठगों ने कॉल और वॉट्सऐप के जरिए उसे फंसाया और फर्जी बैंक खातों में रकम जमा करवा ली।साकेतपुरी, सरोजिनी नगर निवासी विजयश्री रावत ने बताया कि उन्होंने अपने पति की ईमेल से 6 अगस्त को आवेदन किया था। अगले दिन अनिकेश श्रीवास्तव नाम के शख्स ने कॉल कर खुद को IOCL सेल्स रिप्रेजेंटेटिव बताया और वॉट्सऐप पर डीलरशिप से जुड़े पेपर मांगे। बाद में वरुण गुप्ता ने जमीन का सर्वे कराने का झांसा देकर ज़रूरी जानकारी व जूम मीटिंग लिंक के जरिए फर्जी सत्यापन कराया।
फर्जी खाता बनाकर पैसे ऐंठे गए
ठगों ने इंडियन ऑयल के नाम से फर्जी ईमेल और बैंक अकाउंट बनाकर 19,500 रुपए जमा करने को कहा। इसके बाद गुलशन कुमार नाम के शख्स के निजी खाते में 50 लाख 78 हजार रुपए ट्रांसफर करवा लिए। बाद में जब पीड़िता को संदेह हुआ, तो पता चला कि यह पूरा मामला साइबर फ्रॉड है।
पुलिस की कार्रवाई
साइबर थाना के इंस्पेक्टर बृजेश कुमार यादव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। अब तक 12 लाख रुपए फ्रीज किए जा चुके हैं। ट्रांजैक्शन चेन का पता लगाकर आरोपियों की तलाश की जा रही है।