मैदान पर चमके भारतीय खिलाड़ी, मैदान के बाहर बढ़ा विवाद
नई दिल्ली ,संवाददाता : एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ बहुप्रतीक्षित मुकाबला हर लिहाज से चर्चा में रहा। दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए इस हाई-वोल्टेज मैच में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की।हालांकि, खेल भावना को लेकर मैच से पहले और बाद में उठे विवाद ने जीत के जश्न को कुछ हद तक फीका कर दिया।
हाथ न मिलाने पर बवाल, राशिद लतीफ का आईसीसी पर निशाना
मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों द्वारा पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ न मिलाने की घटना को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा: भारतीय खिलाड़ी जानबूझकर ड्रेसिंग रूम में चले गए। यह खेल भावना के खिलाफ है। आईसीसी और एशियाई क्रिकेट परिषद को इस पर **तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए। लतीफ के अनुसार, यह व्यवहार न सिर्फ खिलाड़ियों की गरिमा बल्कि प्रशंसकों की भावनाओं को भी ठेस पहुंचाने वाला है।
मैदान पर भारत का दबदबा
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 129/9 ही बना सकी। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया: कुलदीप यादव – 3 विकेट, जसप्रीत बुमराह – 2 विकेट,अक्षर पटेल – 2 विकेट, वरुण चक्रवर्ती और हार्दिक पंड्या – 1-1 विकेट
भारतीय बल्लेबाजों ने आसान जीत दिलाई
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने मात्र 15.5 ओवर में 131 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। सूर्यकुमार यादव – 47 रन (37 गेंद), अभिषेक शर्मा – 31 रन तिलक वर्मा – 31 रन इस जीत के साथ भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ लगातार मानसिक और खेल कौशल दोनों में बढ़त बनाए रखी है। जहां एक ओर भारतीय टीम का प्रदर्शन प्रशंसनीय रहा, वहीं दूसरी ओर मैच के बाद की घटनाएं क्रिकेट की गरिमा पर सवाल खड़े करती हैं। अब देखना यह है कि क्या आईसीसी या एशियाई क्रिकेट परिषद इस मामले में कोई कदम उठाती है या यह विवाद महज़ बहस तक सीमित रहेगा।
























