पिकअप चालक फरार, पुलिस ने कब्जे में लिया वाहन
लखनऊ,संवाददाता : काकोरी थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। कान्हा उपवन में सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत 55 वर्षीय धीरेंद्र यादव की बाइक सड़क किनारे खड़ी पिकअप से टकरा गई। हादसे में यादव गंभीर रूप से घायल हुए और उन्हें अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, पिकअप चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने पिकअप को कब्जे में ले लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। मृतक के दो पुत्र वीरेंद्र और प्रदीप हैं। इंस्पेक्टर काकोरी सतीश चंद्र राठौर ने बताया कि मामले की जांच जारी है।