आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है
लखनऊ,संवाददाता : दिनांक 10 सितंबर 2025 की रात को औरंगाबाद जागीर क्षेत्र के पास कुलदीप पाण्डेय अपने घर लौट रहे थे, तभी श्यामू नामक युवक ने अपनी सफेद कार से उनकी गाड़ी रोककर उसे जबरन कार में बैठा लिया। श्यामू ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर कुलदीप की कनपटी पर लगाकर उन्हें और उनकी पत्नी को धमकी दी। कुलदीप ने बताया कि श्यामू और उसके साथी लगभग 40 मिनट तक उन्हें बंधक बनाकर जान से मारने की धमकी देते रहे।
कुलदीप ने मौके का फायदा उठाकर गाड़ी का दरवाजा खोलकर भागकर अपनी जान बचाई। इसके बाद उन्होंने 11 सितंबर को आशियाना थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपी के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों का कहना है: “प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पीड़ित की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।” सूत्रों के अनुसार: मामला गंभीर है और पुलिस घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज तथा मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी तक पहुँचने की कोशिश कर रही है।