जहां मिलोगे वहीं जान से मार देंगे, हमलावरों ने पीड़ित को दी धमकी
बाराबंकी,संवाददाता : हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के रायपुर मजरे पोखरा गांव में शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब डेरी पर दूध देने पहुंचे ग्रामीणों पर अचानक 20 से 25 बाइक सवार युवकों ने हमला बोल दिया। हमलावरों ने लाठी-डंडों और हॉकी स्टिक से लैस होकर ग्रामीणों की बेरहमी से पिटाई की और गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़ितों के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर दौड़े, तब जाकर हमलावर मौके से फरार हो गए। हमले की घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि बाइक सवार युवक पहले से ही हमला करने की नीयत से एकजुट होकर आए थे।
हमलावरों की पहचान
घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को दी जानकारी में बताया कि हमलावरों में आर्यन सिंह, सत्येंद्र बहादुर सिंह, प्रतीक सिंह, अनुराग सिंह, शिवा सोनी, प्रशांत मिश्रा, धीरेंद्र सिंह, राजा सिंह, सुधीर सिंह और सूरज सिंह आदि शामिल थे। उनकी गाड़ियों के नंबर भी पुलिस को उपलब्ध कराए गए हैं।
तहरीर पर मुकदमा दर्ज
पीड़ित ग्रामीण देवकीनंदन ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा कि हमलावर न केवल मारपीट कर गए बल्कि खुलेआम धमकी दी कि “जहां मिलोगे, वहीं जान से मार देंगे।” मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव में तनाव
घटना के बाद से रायपुर और आसपास के गांवों में तनाव का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि हमलावर दबंग किस्म के लोग हैं, जो पहले भी कई बार विवाद खड़ा कर चुके हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।