किसान के नाम दर्ज गाटा संख्या-77 पर लंबे समय से है काश्तकारी और कब्जा
बाराबंकी, संवाददाता: थाना जहागीराबाद क्षेत्र के ग्राम बनवा में भूमि विवाद को लेकर तनाव बढ़ गया है। गांव निवासी बुजुर्ग किसान मुजम्मिल हुसैन और उनके भाई अफजल हुसैन ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर गंभीर आरोप लगाए हैं।
पीड़ितों का कहना है कि उनके नाम दर्ज गाटा संख्या-77 पर उनकी लंबे समय से काश्तकारी और कब्जा है। इसी जमीन पर इस समय उनकी खरीफ की फसल भी बोई हुई है। आरोप है कि विपक्षी फैसल उर्फ शेखू ने खेत की घेराबंदी के लिए लगे पिलर और तार को जबरन तोड़ दिया और कब्जा करने का प्रयास किया।
मुजम्मिल हुसैन, जो उम्रदराज़ और बीमार चल रहे हैं, ने बताया कि जब वे मौके पर पहुंचे और घेराबंदी ठीक करने की कोशिश की, तभी विपक्षी पुनः आया और गाली-गलौज करने लगा। इतना ही नहीं, उसने जान से मार डालने की धमकी दी और कहा कि अगर दोबारा खेत पर दिखे तो जिंदा नहीं बचेंगे।घटना से भयभीत पीड़ित परिवार ने तत्काल डायल 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी, लेकिन समय रहते कोई प्रभावी कार्रवाई न होने से ग्रामीणों में आक्रोश है। प्रार्थीगण ने थानाध्यक्ष से मांग की है कि विपक्षी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में किसी अप्रिय घटना को रोका जा सके।ग्रामीणों का कहना है कि विपक्षी सरहंग किस्म का व्यक्ति है और पहले भी कई वारदातों में शामिल रह चुका है, जिससे गांव में दहशत का माहौल है।