कस्टम हायरिंग सेंटर और खेत तालाब का अवलोकन, किसानों से लिया फीडबैक
बाराबंकी,संवाददाता : आकांक्षी विकासखंड निंदूरा में कृषि मंत्रालय और वित्त विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने क्षेत्र में चल रही कृषि योजनाओं का निरीक्षण और समीक्षा की। इस दौरान अपर सचिव एवं वित्तीय सलाहकार कृषि मंत्रालय संजीव नारायण माथुर, वित्त विभाग के निदेशक विपुल त्रिपाठी, उप कृषि निदेशक (भूमि संरक्षण) ऊसर मंडल, जिला कृषि अधिकारी राजित राम और भूमि संरक्षण अधिकारी सौरभ कुमार मौजूद थे।
निरीक्षण कार्यक्रम की शुरुआत कस्टम हायरिंग सेंटर से हुई, जहां अधिकारियों ने कृषि उपकरणों की उपलब्धता, उपयोग और किसानों को मिलने वाले लाभों के बारे में जानकारी ली। किसानों से संवाद करते हुए उनकी समस्याओं और सुझावों को भी सुना गया।
इसके बाद अधिकारियों ने खेत तालाब योजना के तहत ग्राम इनायतपुर में निर्मित एक खेत तालाब का निरीक्षण किया और इसकी उपयोगिता तथा जल संरक्षण में योगदान की सराहना की। अंत में फसल अवशेष प्रबंधन योजना के तहत संचालित अन्य कस्टम हायरिंग सेंटर का अवलोकन किया गया, जहां किसानों को योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई और उनकी आय बढ़ाने में योजनाओं की भूमिका पर चर्चा की गई।
अधिकारियों ने स्थानीय प्रशासन को योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। यह भ्रमण किसानों और प्रशासन दोनों के लिए प्रेरक एवं लाभकारी साबित हुआ।