प्रधानों ने दी मंगलकामनाएं, उल्लास के बीच बस से हुआ प्रस्थान
जहांगीराबाद(बाराबंकी),संवाददाता : पारा खंदौली गांव से मां पूर्णागिरि के पावन धाम के लिए श्रद्धालुओं का जत्था रवाना हुआ। कुल 30 लोग इस यात्रा में सम्मिलित हुए। प्रस्थान से पूर्व गांव में आयोजित छोटे समारोह में ग्रामीण एकत्र हुए और मां के जयघोष से वातावरण गूंज उठा।
इस दौरान ग्राम प्रधान ज्ञान सिंह और पूर्व प्रधान महिराज सिंह ने श्रद्धालुओं को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया और सुखद यात्रा की शुभेच्छा दी। दोनों नेताओं ने कहा कि मां पूर्णागिरि में गहरी आस्था है और प्रतिवर्ष असंख्य लोग दर्शन करने पहुंचते हैं। उन्होंने यात्रियों से सावधानी बरतने और अनुशासन का पालन करने का आग्रह किया। श्रद्धालुओं ने भी गांववासियों से आशीर्वाद प्राप्त कर उल्लासपूर्वक प्रस्थान किया। जत्था बस से रवाना हुआ और धाम पहुंचकर विशेष अनुष्ठान संपन्न करेगा। गांव के लोग मानते हैं कि ऐसी आध्यात्मिक यात्राएं आस्था को सुदृढ़ करने के साथ-साथ सामाजिक एकजुटता भी बढ़ाती हैं।