क्षेत्रवासियों में दहशत, पुलिस ने परिजनों की तलाश तेज की
जहांगीराबाद(बाराबंकी),संवाददाता : जहांगीराबाद जंक्शन के नजदीकी रेल खंड पर सोमवार की सुबह एक अज्ञात महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव खून से लथपथ हालत में ट्रैक से काफी दूर पड़ा था। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल और स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। पुलिस को मृतका के पास से एक हैंडबैग मिला जिसमें बेतिया से मुजफ्फरपुर जाने का दो सितंबर का टिकट बरामद हुआ। सुरक्षाकर्मियों का मानना है कि महिला सफर के दौरान अचानक नीचे गिर गई होगी जिससे उसकी मौत हो गई। जांच कर रहे आरपीएफ अधिकारी ने बताया कि शव के कई हिस्से अलग-अलग पड़े थे और इससे साफ है कि हादसा बेहद दर्दनाक था। मृतका की पहचान अभी तक स्थापित नहीं हो सकी है। पुलिस ने आसपास के थानों को सूचना भेज दी है ताकि मृतका के परिजनों का सुराग मिल सके। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और अधिकारियों ने कहा है कि विस्तृत पड़ताल की जा रही है।