अब होगा तकनीक, अर्थव्यवस्था और आत्मनिर्भर भारत का संगम
नई दिल्ली,संवाददाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सेमीकॉन इंडिया कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि भारत अब वैश्विक सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने स्पष्ट किया कि दुनिया भारत पर भरोसा कर रही है और सेमीकंडक्टर उद्योग का भविष्य भारत के साथ मिलकर बनाने को तैयार है। प्रधानमंत्री ने कहा: भारत में बनी सबसे छोटी चिप भी दुनिया में सबसे बड़ा बदलाव लाएगी। उन्होंने सेमीकंडक्टर को डिजिटल युग की रीढ़ बताते हुए कहा कि भारत की जनशक्ति, डिजिटलीकरण, नीति-समर्थन और वैश्विक साझेदारी की शक्ति इस क्षेत्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।
अगली पीढ़ी के सुधार की घोषणा का संकेत
पीएम मोदी ने बताया कि भारत सरकार जल्द ही सेमीकंडक्टर उद्योग को बढ़ावा देने के लिए “अगली पीढ़ी के सुधार” लागू करेगी। उन्होंने कहा कि यह सुधार नीतिगत स्थिरता, टेक्नोलॉजी ट्रांसफर, और रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर केंद्रित होंगे।
आर्थिक मोर्चे पर भी भारत मजबूत — ट्रंप पर तंज
प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नाम लिए बिना उन पर परोक्ष तंज कसा। उन्होंने कहा: आर्थिक स्वार्थ से उत्पन्न चुनौतियों के बावजूद, भारत की जीडीपी इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 7.8% की दर से बढ़ी है। यह बयान ऐसे समय में आया है जब हाल ही में ट्रंप ने एक साक्षात्कार में भारत पर “अनुचित व्यापार नीतियों” का आरोप लगाया था और भारतीय उत्पादों पर टैरिफ लगाने की बात कही थी।
हर उम्मीद और अनुमान से बेहतर प्रदर्शन
प्रधानमंत्री ने कहा: जब दुनिया भर में आर्थिक मंदी और अनिश्चितता का माहौल है, तब भारत की अर्थव्यवस्था ने हर उम्मीद और अनुमान से बेहतर प्रदर्शन किया है। उन्होंने इसे स्थिर नेतृत्व, दूरदर्शी नीतियों और भारत के युवाओं की प्रतिभा का परिणाम बताया।
भारत: विश्व सेमीकंडक्टर केंद्र की दिशा में
भारत सरकार पहले ही 76,000 करोड़ रुपये के प्रोत्साहन पैकेज के तहत कई सेमीकंडक्टर प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दे चुकी है। गुजरात, तेलंगाना और कर्नाटक में सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग हब बनाए जा रहे हैं। दुनिया की कई दिग्गज कंपनियों — जैसे Foxconn, Micron, AMD, Vedanta-Foxconn JV — ने भारत में निवेश की घोषणा की है।