2018 में जितेंद्र उर्फ बबलू से हुई थी मुरारनगर की रहने वाली शीलू की शादी

हरदोई,संवाददाता : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां आठ साल पहले लापता हुआ एक व्यक्ति अचानक इंस्टाग्राम की एक रील में दूसरी महिला के साथ नजर आया। इसके बाद पुलिस ने उसे पहली पत्नी को छोड़कर दूसरी शादी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला?
संडीला क्षेत्र के मुरारनगर की रहने वाली शीलू की शादी वर्ष 2018 में जितेंद्र उर्फ बबलू से हुई थी। लेकिन जल्द ही, जब शीलू गर्भवती थी, जितेंद्र उसे छोड़कर पंजाब के लुधियाना चला गया और तब से लापता था। परिवार ने जितेंद्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी और शीलू के रिश्तेदारों पर संदेह जताया गया था। मामला ठंडे बस्ते में चला गया था — लेकिन हाल ही में शीलू ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो में अपने पति को किसी महिला के साथ देखा। वीडियो में दोनों रील बनाते हुए नजर आए।
रील से हुई पहचान, पुलिस ने की कार्रवाई
रील देखने के बाद शीलू ने तुरंत पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने वीडियो के आधार पर व्यक्ति की पहचान और लोकेशन की पुष्टि की और एक टीम को लुधियाना भेजा गया पुलिस ने वहां जाकर जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया कि जितेंद्र ने विवाहिक स्थिति छुपाकर दूसरी महिला से शादी कर ली थी।
पहली पत्नी की शिकायत पर दर्ज हुआ केस
शीलू की शिकायत पर जितेंद्र के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी पर अपनी पहली पत्नी को छोड़ने और बिना तलाक दिए दूसरी शादी करने का आरोप है। मामले पर क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार सिंह ने बताया, आरोपी से पूछताछ की जा रही है और मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई जारी है।