थालों में सजे भोग लेकर नाचते-गाते, झूमते हुए बप्पा के दरबार में पहुंचे श्रद्धालु

लखनऊ,संवाददाता : गणेश प्राकट्य कमेटी की ओर से गोमती तट स्थित झूलेलाल वाटिका में चल रहे गणेशोत्सव के छठे दिन सोमवार को श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। कमेटी के 351 परिवारों ने मिलकर गणपति बप्पा को 56 भोग अर्पित किए। थालों में सजे भोग लेकर श्रद्धालु नाचते-गाते, झूमते हुए बप्पा के दरबार में पहुंचे और अद्भुत नजारा प्रस्तुत किया।
भजनों और झांकियों से गूंजा पंडाल

कोलकाता से आए भजन गायक संजय शर्मा ने जब “बप्पा खाले रे जरा छप्पन भोग धरा…” सुनाया, तो पूरा पंडाल भक्ति में सराबोर हो गया। वहीं राजस्थान से आए कलाकारों ने राजस्थानी झांकी पर एक प्रभावशाली नाटक प्रस्तुत किया।
गणेश जी का भव्य श्रृंगार
ऑस्कर योग साईं कृपा सेवा संस्थान द्वारा शिवाजी मार्ग (हीवेट रोड) पर श्री श्री गणेशोत्सव का आयोजन किया गया, जहां सोमवार सुबह गणपति बप्पा का भव्य श्रृंगार किया गया। राहुल जैन ने आरती की और बप्पा को देसी घी, दूध, दही, पंचमी मेवा का भोग लगाया गया।
सुंदरकांड पाठ और बंगाली परिवार की आस्था

राजाजीपुरम में एक बंगाली परिवार ने विधिवत रूप से गणेश मूर्ति स्थापित कर सुंदरकांड का पाठ किया। महिलाओं ने भजन-कीर्तन कर पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया। पूजा के बाद प्रसाद में आल-पूड़ी और हलवा वितरित किया गया।
नगर भ्रमण व गोमती स्नान
शुभ संस्कार समिति द्वारा आयोजित गणेश जन्मोत्सव के तहत गणेश जी की नगर यात्रा निकाली गई। संकटा देवी मंदिर से शुरू हुई यात्रा कुड़ियाघाट पहुंची, जहां गोमती नदी में स्नान कराकर मूर्ति पुनः मंदिर में स्थापित की गई। समिति के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत पांडे सहित बड़ी संख्या में भक्तगण इस दौरान मौजूद रहे। इस अवसर पर रिद्धि किशोर गौड़ ने उत्तर भारत में विसर्जन पर चिंता जताते हुए कहा, “अगर गणेश जी को भादों में विदा कर देंगे तो दीपावली पर पूजन कैसे होगा?”
मुनाल संस्था का संगीतमय पूजन

पेपर मिल कॉलोनी स्थित स्टार अपार्टमेंट में संस्था मुनाल द्वारा एक संगीतमय गणपति पूजन का आयोजन किया गया। लोकगायिका रिचा जोशी के निर्देशन में हुए इस कार्यक्रम में “गणपति हमारे घर पधारो…” जैसे भजनों की सुंदर प्रस्तुति हुई। मुख्य अतिथियों में ललित कला अकादमी के उपाध्यक्ष गिरीश चंद्र और लोक विशेषज्ञ विक्रम बिष्ट शामिल रहे। भजन गायकों की टोली में ललित भट्ट, डॉ. मानसी बिष्ट, राजेंद्र सिंह रावत जैसे कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से माहौल भक्तिमय कर दिया।