महानिदेशक ने पुलिस से दर्ज कराई एफआईआर
लखनऊ,संवाददाता : उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद (UPCAR) के महानिदेशक डॉ. संजय सिंह की छवि को सोशल मीडिया पर धूमिल करने की कोशिश का मामला सामने आया है। डॉ. सिंह ने आरोप लगाया कि 2 अगस्त 2025 को उनके व्हाट्सऐप नंबर पर “ब्रेकिंग न्यूज” नाम से एक शिकायत पत्र भेजा गया, इसके अलावा फेसबुक व अन्य ग्रुपों में भी उनकी छवि खराब करने की कोशिश की गई। उन्होंने इस संबंध में साइबर क्राइम सेल से संपर्क किया, लेकिन उन्हें बताया गया कि बिना FIR दर्ज कराए जांच संभव नहीं है। इसके बाद डॉ. सिंह ने अपर पुलिस उपायुक्त मध्य जोन को पत्र भेजकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। बताया जा रहा है कि एक अन्य मोबाइल नंबर से भी उन्हें आपत्तिजनक संदेश भेजे गए। पुलिस ने मामले को गंभीर मानते हुए जांच शुरू कर दी है। SHO आलमबाग को तत्काल वैधानिक कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।