दुकानदार ने मौके पर पकड़ा आरोपी, पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर शुरू की जांच
लखनऊ,संवाददाता : चिनहट थाना क्षेत्र के सांई प्लाजा स्थित टण्डन बेकरी में सेंधमारी कर चोरी का मामला सामने आया है। दुकान मालिक शिवम टण्डन ने बताया कि 30 अगस्त को बगल की दुकान में काम करने वाला युवक राजा दीवार काटकर उसकी दुकान में घुस आया। जिसके शातिर आरोपी ने गल्ले का ताला तोड़कर उसमें रखे लगभग 4000 रुपये और दो मोबाइल (विवो व ओप्पो ) चोरी कर लिए। जोकि बाद में भागने की फिराक में था। पीड़ित के अनुसार, उसने मौके पर ही आरोपी को पकड़ लिया और तलाशी में चोरी गए रुपये व दोनों मोबाइल बरामद हो गए। इसके बाद पीड़ित आरोपी को थाने लेकर पहुंचा और मुकदमा दर्ज कराने की तहरीर दी। पुलिस ने मामले की FIR दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।