क्यूआर कोड स्कैन कर खाते से उड़ाए गए 1.97 लाख रुपये

लखनऊ,संवाददाता : राजधानी के गोमतीनगर क्षेत्र में ऑनलाइन धोखाधड़ी का बड़ा मामला सामने आया है। क्षेत्र निवासी राम मोहन यादव ने बताया कि उन्होंने पुराना सोफा बेचने के लिए ओएलएक्स पर विज्ञापन डाला था। एक व्यक्ति ने खुद को नीतिन कुमार सिंह बताते हुए 14 हजार रुपये में सौदा तय किया और भुगतान करने के बहाने पीड़ित को QR कोड स्कैन करने को कहा।
पीड़ित जैसे ही कोड स्कैन किया, उसके ऐक्सिस बैंक खाते से 99,665 रुपये और बैंक ऑफ इंडिया खाते से 98,000 रुपये कट गए। आरोपी ने खुद को “रॉयल फ़र्निचर महा ” का संचालक बताया और कई मोबाइल नंबरों से संपर्क किया। पीड़ित ने साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज कराई है जिसका एक्नॉलेजमेंट नंबर भी दिया गया है। अब थाना गोमतीनगर में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।