कोतवाली बड्ड़ुपुर और रामसनेहीघाट थाना क्षेत्रों में घटनाएं
बाराबंकी,संवाददाता : जनपद में बेटियों को बहला-फुसलाकर भगाने के दो अलग-अलग मामले सामने आए हैं। पहला मामला कोतवाली बड्ड़ुपुर क्षेत्र का है, जहां एक गांव निवासी पिता ने तहरीर देकर बताया कि 30 अगस्त की शाम करीब चार बजे विपक्षी तुफैल पुत्र वकील उनकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। पीड़ित पिता का कहना है कि उनकी पुत्री की तलाश करने पर विपक्षी रहीस ने रास्ते में रोककर धमकी दी कि अब लड़की कभी नहीं मिलेगी। परिवार ने बेटी की सुरक्षा और अपनी जान-माल के खतरे की आशंका जताई है।
दूसरा मामला थाना रामसनेहीघाट क्षेत्र के एक गांव का है। जहां के निवासी एक पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 30 अगस्त की शाम करीब पांच बजे उसकी 19 वर्षीय पुत्री को पड़ोस में रहने वाला मुन्ना पुत्र जियाउद्दीन बहला-फुसलाकर भगा ले गया। परिजनों ने आसपास तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। जब आरोपी के घर पूछताछ की गई तो परिवारवालों ने अनभिज्ञता जताई। दोनों मामलों में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। परिजनों ने त्वरित कार्रवाई कर बेटियों की सकुशल बरामदगी की मांग की है।