सीएम योगी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया अत्याधुनिक रक्षा उत्पादन केंद्र का लोकार्पण

लखनऊ,संवाददाता : रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गौतमबुद्ध नगर में रक्षा उपकरण एवं ड्रोन निर्माण इकाई का उद्घाटन किया। इस मौके पर एयरक्राफ्ट इंजन और डिफेंस एयरोस्पेस टेस्ट फेसिलिटी का भी लोकार्पण हुआ। सीएम योगी ने कहा कि शस्त्र और शास्त्र के समन्वय से ही राष्ट्र मजबूत होता है। उत्तर प्रदेश रक्षा उत्पादन में अग्रणी भूमिका निभा रहा है और नोएडा को डिफेंस हब के रूप में स्थापित करने में यह एक मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए अत्याधुनिक ड्रोन निर्माण और इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर प्रणाली विकसित की गई है।
योगी ने बताया कि पहले भारत को रक्षा उपकरणों के लिए विदेशों पर निर्भर रहना पड़ता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए कहा कि इसने भारत की ताकत दुनिया के सामने साबित की। मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी में पहले से 9 ऑर्डिनेंस फैक्ट्री और डिफेंस पीएसयू कार्यरत हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश में दो नए डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग केंद्र स्थापित किए गए हैं। अलीगढ़, आगरा, कानपुर, लखनऊ, झांसी और चित्रकूट में 12.5 हजार एकड़ भूमि पर आधुनिक सुविधाएं विकसित की जा रही हैं।

सीएम योगी ने कहा कि लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल केंद्र का निर्माण किया गया है। अब लखनऊ ब्रह्मोस के नाम से जाना जाएगा। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में ब्रह्मोस की क्षमता दिखी, जिससे दुश्मन के कानों तक भारत की ताकत पहुंची। इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी ने ड्रोन निर्माण इकाई का दौरा किया और विभिन्न प्रकार के ड्रोन मॉडल तथा उनके संचालन की जानकारी ली। एयरक्राफ्ट इंजन और डिफेंस एयरोस्पेस टेस्ट फेसिलिटी भी देखने को मिली। इस दौरान सीडीएस जनरल अनिल चौहान, रक्षा सचिव राजेश कुमार, रक्षा उत्पादन सचिव संजीव कुमार, सांसद महेश शर्मा और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
