न्याय दिलाने वाली फिल्म अदालत की अवमानना का आरोप, निर्माताओं-कलाकारों को 15 दिन का अल्टीमेटम
बाराबंकी,संवाददाता : फिल्मों में न्याय की लड़ाई लड़ने वाले ‘जॉली एलएलबी’ अब खुद अदालत के शिकंजे में फंसते नजर आ रहे हैं। जिले के अधिवक्ता अभिषेक कुमार पाण्डेय ने ‘जॉली एलएलबी 3’ के निर्माता, निर्देशक व मुख्य कलाकारों को नोटिस थमाया है। आरोप है कि फिल्म के टीज़र व ट्रेलर में दिखाए गए दृश्य न्यायपालिका की गरिमा को ठेस पहुंचाते हैं और अदालत का मज़ाक उड़ाते हैं।
नोटिस में कहा गया है कि फिल्म से 15 दिन के भीतर आपत्तिजनक संवाद व दृश्य हटाए जाएं और बिना शर्त माफी मांगी जाए, अन्यथा सक्षम न्यायालय में वाद दायर कर स्थगन आदेश, हर्जाना और अवमानना की कार्रवाई की जाएगी। अक्षय कुमार और अरशद वारसी फिल्म में वकील की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि सौरभ शुक्ला एक बार फिर जज बने हैं। मगर इस बार अदालत का मखौल उड़ाने के आरोप में रील लाइफ वकील असली वकील के शिकंजे में आ गए हैं। कानून के जानकारों का कहना है कि न्यायपालिका की छवि धूमिल करने वाले दृश्य सेंसर बोर्ड से पार कैसे हो गए, यह भी सवाल खड़ा करता है। फिल्मी दुनिया की चमक-दमक में अदालत का मज़ाक उड़ाना मनोरंजन नहीं, बल्कि न्याय व्यवस्था पर कटाक्ष है।