तमिलनाडु में काम के दौरान चला था विवाद, जांच में लूट संदिग्ध
बाराबंकी, संवाददाता : दरियाबाद कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार देर रात सर्राफा व्यापारी के भाई से हुई कथित लूट की घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी। जानकारी के मुताबिक खजूरी चौराहे पर स्थित दुकान के मालिक अनिल सोनी ने अपने भाई सूरज को जेवरात का बैग लेकर घर भेजा था। रास्ते में उटवा गांव के पास दो बाइक पर सवार बदमाशों ने उसे रोककर लाठी-डंडों से हमला किया और करीब डेढ़ किलो चांदी व 30 ग्राम सोने के जेवरों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। इस वारदात की कीमत लगभग पांच लाख रुपये बताई जा रही है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। थानाध्यक्ष मनोज सोनकर ने बताया कि बदमाशों की तलाश की जा रही है। वहीं, पुलिस को जांच के दौरान एक नया एंगल भी मिला है। पीड़ित सूरज ने थाने में दर्ज कराई तहरीर में कहा है कि घटना से कुछ देर पहले विनोद यादव निवासी दर्शन नगर, रामसनेहीघाट ने मोबाइल पर कॉल कर उसे मसूदपुर बुलाया था। वहां पहुंचने पर विनोद और उसके साथ मौजूद कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश में गाली-गलौज व मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। पुलिस का कहना है कि सूरज व विनोद पहले तमिलनाडु में एक साथ काम करते थे, जहां दोनों के बीच विवाद हुआ था। शुरुआती जांच में लूट की घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है और पुलिस रंजिश के पहलू पर भी गंभीरता से जांच कर रही है।