गर्भवती होने पर पीड़िता ने थाने में दी तहरीर, पुलिस जांच में जुटी
बाराबंकी,संवाददाता : वैवाहिक संबंध का विश्वास दिलाकर लंबे समय तक एक महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाने का मामला उजागर हुआ है। पीड़िता का कहना है कि पारिवारिक कलह के दौरान परिचित युवक ने उसके साथ निकटता बढ़ाई और विवाह का आश्वासन देकर लगातार शोषण करता रहा। आरोप है कि बीते 17 अगस्त को युवक महिला को राजधानी ले गया, जहां अलग-अलग ठहरावों पर उसे अपने साथ रखा और संबंध बनाए। बाद में 25 अगस्त की रात वह महिला को सफदरगंज क्षेत्र स्थित एक रेस्तरां के पास छोड़कर गायब हो गया। इस बीच महिला गर्भवती हो चुकी है। महिला का कहना है कि जब उसने आरोपी की दुकान पर पहुंचकर विरोध जताया तो उसके परिजनों और सहयोगी ने उसे धमकाया। पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है।