फेसबुक फ्रेंड रिक्वेस्ट से लेकर पेटीएम अपडेट तक, साइबर अपराधियों ने रची साजिश
बाराबंकी,संवाददाता : पुलिस की तमाम सख्ती के बाद भी साइबर ठगी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे है। जनपद में साइबर अपराधियों द्वारा दो अलग-अलग मामलों में आम लोगों को जाल में फंसाकर लाखों की ठगी किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक बाराबंकी को प्रार्थना पत्र देकर एफआईआर दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है।
पहला मामला नगर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां बाल बिहार कॉलोनी निवासी विनय कुमार शुक्ल से फेसबुक पर पहचान बनाकर महिला ठग अन्नू भट्टाचार्य और उसके गिरोह ने करीब 30.63 लाख रुपये हड़प लिए। पीड़ित ने बताया कि फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट आने के बाद बातचीत शुरू हुई और महिला ने गोल्ड ट्रेडिंग में निवेश करने का प्रलोभन दिया। धीरे-धीरे लिंक और अकाउंट डिटेल्स भेजकर ठगों ने उनसे लाखों की रकम वसूल ली। यहां तक कि बेटी की एमबीबीएस पढ़ाई के लिए लिए गए लोन का पैसा भी जालसाजों के हवाले हो गया।
दूसरा मामला थाना सतरिख क्षेत्र का है, जहां ग्राम काजीपुरवा निवासी आलोक कुमार से मात्र मोबाइल अपडेट करने के बहाने परिचित युवक प्रभाकर तिवारी और उसके साथी आदर्श शुक्ला ने 61,900 रुपये की धोखाधड़ी कर ली। आलोक की शिकायत है कि चाय की दुकान पर खाता अपडेट करने आया प्रभाकर उसका मोबाइल लेकर खाते से रकम ट्रांसफर कर गया। विरोध करने पर उसे गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी भी दी गई। दोनों मामलों में पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है कि एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए। पीड़ितों का कहना है कि महीनों से दिए जा रहे प्रार्थना पत्रों पर अभी तक कार्रवाई न होना चिंताजनक है।