तीन दिन से नहीं आ रही थी बिजली, उपभोक्ताओं का अफसर नहीं उठा रहे थे फोन, लाइन मैन आया लाइन पर

सिधौली, संवाददाता: बौनाभारी गांव के सैकड़ों परिवार पिछले तीन दिनों से बिजली की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। गांव में लगा ट्रांसफ़ार्मर खराब हो गया था, लेकिन अब तक न तो मरम्मत की गई है और न ही नया ट्रांसफ़ार्मर लगाया गया। संवाददाता की टीम ने विधुत विभाग के बड़े अफ़सरों को फोन किया तो रात में ही ट्रांसफ़ॉर्मर रखवा दिया गया। रात में ही बिजली भी आ जाएगी। आलम यह था कि बिजली विभाग के अफसरों से जब उपभोक्ता संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे तो वे फोन उठाने तक को तैयार नहीं थे। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस भीषण गर्मी में बिजली न होने से बच्चों और बुज़ुर्गों की हालत खराब है। खेतों में काम करने वाले किसान भी सिंचाई कार्य नहीं कर पा रहे हैं। गांव के दुकानदारों को भी व्यापार में नुकसान हो रहा है।
लाइन मैन ने की अभद्रता
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जब कुछ उपभोक्ताओं ने लाइनमैन से संपर्क कर मदद माँगनी चाही, तो उसने न केवल सहयोग से इनकार कर दिया, बल्कि फोन पर अपशब्द कहे और धमकाने की कोशिश भी की। ग्रामीणों का आरोप है कि यह व्यवहार बेहद असंवेदनशील और अमानवीय है।गांववासियों ने कार्रवाई की मांग की है। अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन की चेतावनी दी है। अफसरों ने लाइन मैन पर कार्रवाई की बात कही है।